search

Tuesday, 30 December 2014

कंप्यूटर के बारे में सबसे चौंकाने वाले और दिलचस्प तथ्य

Computer Technology, जिसने हमारी दुनिया ही बदल दी है, आज के दौर Computer के बिना किसी भी कार्य की कल्‍पना (Imagination) नहीं की जा सकती है, चाहे वहEducational institutions हो, Office हो या कोई कम्‍पनी यहॉ तक हवाई जहाज जैसी विशाल मशीन को भी Computer Technology की ही सहायता से कन्‍ट्रोल किया जाता है, लेकिन इस तकनीक (Technology) शुरू से ऐसी नहीं थी, बहुत सारे प्रयोगों (Experiments) और क्रमिक विकास (Progressive development) के दौरान इसको यह स्‍वरूप (pattern) और कार्यक्षमता (Efficiency) मिली है, और यह प्रयोग (Experiment) इस तकनीकी (Technology) पर अभी भी निरंतर(Continuous) जारी हैं जिससे मानव जीवन(Human Life) के दैनिक कार्यो  (Dailytasks) को और भी आसान (Easy) और तेज(Fast) बनाया जा सके, तो आइये जानते हैं इस तकनीक (Technology) से जुडे  रोचक तथ्‍यों (Interesting Facts) के बारे में-
क्‍या आप जानते हैं कि दैनिक प्रयोग(Daily Use) में आने वाला कॉम्प्यूटर माउस (Computer Mouse) सबसे पहले लकडी (Wood) का बनाया गया था।क्‍या आप जानते हैं कि प्रतिमाह लगभग 5000 कॉम्प्यूटर वायरस (Virus) बनाये जाते हैं। क्‍या आप जानते हैं कि अब तक लगभग 17 अरब डिवाइस (Devices) में इन्‍टरनेट(Internet) प्रयोग किया चुका है। क्‍या आप जानते हैं कि विश्‍व की पहली हार्डडिस्‍क (Hard Disk) में केवल 5 MB डाटा स्‍टोर किया जा सकता था। क्‍या आप जानते हैं कि कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन (Computer Screen) में दिखने वाले सभी द्रश्य (Visual) केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) से मिलकर बने होते हैं।क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया के पहले (The world's first) कॉम्प्यूटर मॉनिटर (Computer Monitor) का प्रयोग सर्वप्रथम 1980 में किया गया था। क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया का पहले कॉम्प्यूटर कीबोर्ड (Keyboard) का अविष्‍कार (Invention) 1968 में किया गया था। क्‍या आप जानते हैं कि CD, DVD औरPen Drive से पहले बाहरी डाटा आदान प्रदान करने हेतु फ़्लॉपी डिस्क (floppy disk) का प्रयोग किया जाता था। क्‍या आप जानते हैं कि प्रथम फ़्लॉपी डिस्क(floppy disk) का अविष्‍कार (Invention) 1970 में हुआ था, जिसकी स्‍टोरज क्षमता (Store Capacity) केवल 75.79 KB थी। क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाना वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव वर्ष 1999 में अस्तित्‍व में आया था। लेकिन बाजार में इसे वर्ष 2000 में उतारा गया था, उस समय इसकी स्‍टोरेज क्षमता केवल 8 MB थी।

Monday, 29 December 2014

इन 7 स्‍टेप में करिए अपने लैपटॉप की बटनें रिपेयर

लैपटॉप की बटने खराब होना एक आम बात है, कुछ सालों बाद अक्‍सर लैपटॉप में की बटने या तो बाहर निकल आती है या फिर वे काम करना बंद कर देती हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने लैपटॉप की बटने आसानी से सहीं कर सकते हैं।

स्‍टेप 1
सबसे पहले जिस कंपनी का लैपटॉप है उस कंपनी की वेबसाइट से या फिर उस मॉडल के लैपटॉप की बटनें ऑनलाइन या फिर बाजार में खरीद लाइए।

स्‍टेप 2
लैपटॉप बटनों के साथ आपको एक कैप और एक प्‍लास्‍टिक हुक मिलेगा।

स्‍टेप 3
लैपटॉप की मंगाते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके लैपटॉप कीबोर्ड की बटनों में मेटल बटनें या फिर रबर प्‍लेट दी गईं हैं। क्‍योंकि अलग-अलग कीबोर्ड में अलग-अलग बटनें होती हैं। लैपटॉप की बटनें मेटल हुक में लगती है इसलिए इनका साइज अलग-अलग होता है।

स्‍टेप 4
इसके बाद मेटल प्‍लेट में पहले प्‍लास्‍टिक हुक लगाए। हुक लगाते समय उसकी पोजी़शन का ध्‍यान रखें।

स्‍टेप 5
इसके बाद बड़े प्‍लास्‍टिक हुक में छोटे प्‍लास्‍टिक हुक को लगाएं।

स्‍टेप 6
इसके बाद लैपटॉप की मेन की को लेकर उस हुक के ऊपर रखें और धीरे से दवाब डालें आपकी बटन खांचों में फिट हो जाएगी।

Sunday, 28 December 2014

इन 5 तरीकों से अपना कंप्‍यूटर रखें सुरक्षित

जब भी आप अपने पीसी को किसी पब्‍लिक प्‍लेस, एयरपोर्ट, इंटरनेट कैफे पर प्रयोग करें तो कुछ बातों का खास ध्‍यान रखें। जैसे अपने किसी भी पासवर्ड को उस समय सेव न करें। इसके लिए अपने ब्राउजर में ऑटोसेव ऑप्‍शन का ऑफ करें दे साथ ही अगर ऐसी जगहों पर अगर आप अपनी बैंक या फिर मनी ट्रांजेशन से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं तो जहां तक हो सके अपना इंटरनेट प्रयोग करें।

आईए जानतें हैं ऐसी ही कुछ और महत्‍वपूण टिप्‍स के बारे में,

अपनी लॉगइन इंफार्मेशन सेव न करें अगर आप अपनी मेल या फिर किसी भी साइट में लॉगइन करते हैं तो उसके पासवर्ड सेव न करें क्‍योंकि हो सकता है उस नेटवर्क पर हैकरों की नजर हो।

अपना डेटा मिटा दें
अगर आप साइबर कैफे या फिर कहीं बाहर किसी दूसरे का नेटर्वक प्रयोग कर रहे हैं तो ब्राउजर में जाकर प्राइवेट ब्राउजिंग का प्रयोग करें इससे ब्राउजर में आपके द्वारा की गई किसी भी गतिविधी को कोई दूसरा चेक नहीं कर सकेगा।

ऑटो पासवर्ड का फीचर ऑफ कर दें
ब्राउजर में अपने आप ऑटो पासवर्ड सेव करने का ऑप्‍शन होता है। आप अगर किसी भी पासवर्ड को सेव कर देंगे तो दूबारा लॉगइन करने पर आपको पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन बाहर ये गलती कभी न करें।

पीछे भी नजर रखें
साइबर कैफे या फिर किसी पब्‍लिक प्‍लेस पर अगर लैपटॉप का प्रयोग कर रहे हैं तो अपने आसपास नजर रखें कहीं कोई पीछे से आपके द्वारा भरी जा रही जानकारी तो नहीं देख रहा।

संवेदनशील जानकारी न भरें
कहीं बाहर जहां तक हो सके जरूरी और संवेदनशील बातें न भरे जैसे अपने एकाउंट का नंबर और पासवर्ड या फिर कोई भी ऐसी बात जिसका प्रयोग कोई भी गलत काम के लिए कर सकता हो।

Saturday, 27 December 2014

320 जीबी की हार्डडिस्‍क पीसी में 298 जीबी क्‍यों शो करती है?

मेरे एक दोस्‍त ने मुझसे पुछा कि उसने कुछ दिनों पहले अपने पीसी में 320 जीबी की हार्डडिस्‍क अपने कंप्‍यूटर में इनबिल्‍ड की है मगर पीसी में उसका स्‍पेस चेक करने पर वह 298 जीबी की शो हो रहा है, ऐसे केवल मेरे दोस्‍त के साथ नहीं बल्कि आपके साथ भी हुआ होगा।

इसका मतलब यह नहीं 298 और 320 जीबी स्‍पेस में कोई अंतर नहीं असल में किसी भी कंपनी के अनुसार 1*1000 के बराबर 1000 MB होता है मतलब 1000 * 1000 = 1000000 केबी और 1000000*1000 = 1000000000 बाइट जबकि कंप्‍यूटर की गणना के अनुसार 1000000000/1024 = 976562.5 केबी = 953.7 एमबी = 0.93 जीबी तो इस हिसाब से 320 जीबी हार्ड डिस्‍क 298 जीबी शो करती है।

कंपनियों द्वारा हार्ड डिस्‍क का मानक
1केबी = 1000 बाइट
1एमबी = 1000 केबी
1जीबी = 1000 एमबी
1टीबी = 1000 जीबी

कंप्‍यूटर द्वारा हार्ड डिस्‍क मानक
1केबी = 1024 बाइट
1एमबी = 1024 केबी
1जीबी = 1024 एमबी
1टीबी = 1024 जीबी

Happy new year in advance

मेरी तरफ से  🙏
             
                            तमाम
                                    छोटे
                                          बड़े
                                               मोटे
                                                     पतले
                                              काले
                                         गोरे
                                  बच्चे
                            बुडे
                  जवान
             मर्द
    औरत                                                                  हर
    आमिर
             गरीब
                    शहरी
                           पेंडू
                                और
                                      आप
                                             के
                                                चाचा
                                                     चाची
                                               ताया
                                         ताई
                                साला
                        साली
               फुफ्पो
     फुफ्पा
              मामा
                     मामी
                            देवर
                                  देवरानी
                                            जेट
                                                  जेठानी
                                            भांजे
                                    भांजी
                          भतीजे
                भतीजी
         और                                                                 पोते
       पोती
               दादा
                      दादी
                             नाना
                                    नानी
                                          नवासे
                                            नवासी
                                            अब्बू
                                    अम्मी
                            बेनोइ
                      बेन
               भाई
       भाभी                                                    दोस्त
       सहेली
               अज़ीज़
                         रिश्तेदार
                                    हम्साइय
                                                को

            HAPPY NEW YEAR
                2⃣0⃣1⃣5⃣

            कोई रह
                       तो नही
                                  गया ना??
        🙉 अगर रह गया तो सॉरी 🙉
              💞 दिल से कहो 💞
   Happy New year in advance.....
                  2⃣0⃣1⃣5⃣
                                            .

लैपटॉप के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य

Leptop जिसको हर कोई जानता है, लेकिन क्‍या आप जानते है कि इसका concept किसने तैयार किया, क्‍या जब यह बना था तो क्‍या इसी pattern में था, इसको पहली बार प्रयोग कहॉ किया गया और किसलिये तो अगर नहीं तो आगे पढिये .............................................
Leptop का concept जब तैयार किया गया था तो आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि वह अपने Flip Form में नहीं था यानी आज जिस तरह Screen को मोडकर Leptop को बन्‍द किया जाता है उस रूप में नहीं वह बिलकुल सीधा था। इस बिना Flip वाले Leptop की परिकल्‍पना 1968 में Alan Key द्वारा की गयी। आज के किसी Teblet PC की तरह, लेकिन फिर भी टैबलेट पीसी से पहले Leptop का जन्‍म हुआ हालांकि अब टैबलेट Leptop से ज्‍यादा Popular होता जा रहा है। 1980 से पहले  Leptop में हार्डडिस्‍क नहीं हुआ करती थी। आपको जानकार और भी आश्‍चर्य होगा कि Epson कम्‍पनी ने वर्ष 1982 में Epson HX-20 Leptop बनाया, यह दुनिया का पहला ऐसा Leptop था जिसमें Printer था। लैपटॉप में Touchpad Feature 1982 के बाद जोडा गया, जिसका इस्‍तेमाल आज तक Leptop में माउस की जगह किया जा रहा है, जबकि माउस की परिकल्‍पना 1960 में ही की जा चुकी थी। 1981 में जारी Osborne Leptop का वजन लगभग 10 Kg था जो आज के मुकाबले लगभग 10 गुना ज्‍यादा है।वर्ष 1995 में USB (Universal Serial Bus) को लॉच किया गया, जिसका Leptop में प्रयोग किया गया। वर्ष 1999 के बाद से Leptop में Wi-Fi प्रयोग होना शुरू हुआ।

new year 2015

Video


new year 2015 - YouTube - https://www.youtube.com/watch?v=dz2nt86QAb4

Video

http://youtu.be/dz2nt86QAb4?list=UUPykYTc3VjXj3fmGHR0_WaQ

Friday, 26 December 2014

सावधानी बरतिये वरना आप बन सकते हैं शिकार

अगर आप किसी एेसाी Site का प्रयोग कर रहे है, जहॉ आपकी personal information का प्रयोग हो रहा है तो इन बातों पर अवश्‍य ध्‍यान दे, "वरना आप बन सकते हैं ऑनलाइन धोखाधडी का शिकार "

क्‍या है personal information?

    your phone numbers   
    your email address
    your full name
    your address
    your date of birth
    your username and password
    your bank details.

सावधानी बरतें -

    अपने Internet Browser के Address Bar में यह देखें कि उस site पर पता यानी URL "https" के साथ शुरू हो रहा है अथवा नहीं, "https" के अन्‍त में अक्षर "एस" अर्थ है कि यह Site सुरक्षित है।
    इसके साथ-साथ  Address Bar में या Status Bar में ताले जैसा प्रतीक चिन्‍ह दिखाई दे रहा है अथवा नहीं यह भी देखें।
    ज्यादातर Address Bar में जहॉ आप Site का पता Type  करते हो वहॉ "https" और ताले के प्रतीक के साथ साथ हरे रंग की पट्टी दिखाई देती है। इसका अर्थ है कि यह साइट SSL  मानक को पूरा करती है और सुरक्षित है।
    Browser के latest version का प्रयोग करें।
    Regular Period के अन्‍तराल पर Internet banking passwords बदलें।
    Account में LogIn करने पर वहॉ दिखाई गयी इस सूचना को अवश्‍य देखें कि पिछली बार आपके खाते को कब खोला गया था, अगर यह संदिग्‍ध दिखाई दे तो तुरंत रिपोर्ट करें।
    Cyber cafe या Networking कम्‍प्‍यूटर से Internet Banking न करें।
    हमेशा अपने Computer का Firewall ऑन रखें।

याद रखें इन्‍टरनेट जितना लाभकारी है, अगर असावधानी से बरता जाये तो हानिकारक भी हो सकता है, इसलिये इन्‍टरनेट प्रयोग कीजिये, लेकिन सावधानी भी बरतिये, धन्‍यवाद।

हार्डडिस्‍क के बारे में कुछ चौकाने वाली बातें


दुनिया की पहली Hard disk drive के निर्माता IBM हैं

आपको जानकार आश्‍चर्य होगा कि आज की तुलना में यह Hard disk drive 10 गुना बडे size की थी और इसमें केवल 5 MB DATA ही स्‍टोर किया जा सकता था

1980 में ही IBM ने Hard disk drive बनाई जिसकी Storage Capacity  2.52 GB थी, जिसका size किसी refrigerator के बराबर था और वजन लगभग 250 KG था

Hard disk drive कम्‍प्‍यूटर का Storage होता है, यह data को Digital रूप में Storage करता है

Hard disk drive ऊपर से दिखाई देने वाला चौकार भाग नहीं वरन उसके अन्‍दर लगी एक Magnetic
disk को कहते है, इसी Magnetic disk पर DATA save रहता है

इस Magnetic disk को तीन भागों में बॉटा गया है,
- Track
- Sector
- Cluster

Hard disk drive से Data को Delete or format करने पर भी Data की Image उस पर अंकित रह जाती है जिस कारण Disk Recovery Software द्वारा Hard Drive की Data Recovery किया जाना सम्‍भव होता है

Hard disk drive में Data मापने की सबसे छोटी Unit है bytes, इसके बाद यह बढती चली जाती है कुछ इस प्रकार -
1 megabyte  = 1024 kilobyte
1 gigabyte    = 1024 megabyte
1 terabyte     = 1024 gigabyte

अभी हम सिर्फ 1 या 2 terabyte यानी लगभग 1 से 2 हजार Gb की Hard disk drive प्रयोग कर रहे हैं लेकिन भविष्‍य में इससे भी बडी Storage Capacity  की Hard disk drive आने की संभावना है

Question कंप्यूटर डेटा स्टोर और परिकलन

कंप्यूटर डेटा स्टोर और परिकलन करने के लिए ....................... संख्या प्रणाली का उपयोग करता है .
A. बाइनरी 
B. अष्टाधारी 
C. दशमलव 
D. हेक्साडेसिमल

कैसे चार्ज करें अपना लैपटॉप

लैपटॉप चार्ज करना बेहद आसान काम है बस प्‍लग लगाया और लैपटॉप चार्ज होने लगा, लेकिन फिर भी लैपटॉप चार्ज करते समय हम छोटी मोटी गड़बडि़यां कर ही देते हैं। लैपटॉप को चार्ज करने के बाद आपने काफी लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि अभी चार्ज किया था और बैटरी खत्‍म होने लगी। क्‍या आप जानते हैं आपके लैपटॉप की बैटरी इतनी जल्‍दी खत्‍म क्‍यों हो जाती है। या फिर कभी-कभी लैपटॉप चार्ज करने में काफी समय लेता है।

कहां पर चार्ज कर रहे हैं
लैपटॉप चार्ज करने की जगह उसके बैटरी बैकप के लिए काफी मायने रखती है। लैपटॉप कभी भी ऐसी जगह में चार्ज न करें जहां पर ज्‍यादा नमी हो या फिर काफी गर्मी हो। क्‍योंकि लैपटॉप को चार्ज करने वाला एडाप्‍टर चर्जिग के दौरान गर्म होता है अगर अधिक गर्म जगह पर आप लैपटॉप चार्ज करते हैं तो वो आपके एडॉप्‍टर को जला सकता है।

बैटरी बैकप बढाएं
लैपटॉप का प्रयोग करते समय लैपटॉप की स्‍क्रीन सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप कंज्‍यूम करती है, इसके लिए ध्‍यान रहे स्‍क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें आवश्‍यक्‍ता से अधिक स्‍क्रीन ब्राइटनेस ज्‍यादा पॉवर तो कंज्‍यूम करती ही है साथ में यह आपकी आखों के लिए भी घातक है साथ में लैपटॉप में दिए गए ब्‍लूटूथ, वाईफाई कनेक्‍शन की जरूरत न होने पर बंद कर दें हो सके तो माउस की जगह लैपटॉप पेड का प्रयोग करें ये सभी छोटी छोटी चीजें मिलकर काफी पॉवर कंज्‍यूम करती हैं।

लगातार लैपटॉप की बैटरी चार्ज न करें
अगर आपका लैपटॉप फुल चार्ज हो चुका है तो उसे चार्जिंग पोर्ट से हटा दें या पॉवर ऑफ कर दें, कभी भी चार्जिंग के बीच में लैपटॉप से पॉवर डिस्‍कनेक्‍ट न करें इससे लैपटॉप की बैटरी लाइफ कम होती है। इसके अलावा जब लैपटॉप में पॉवर 15 प्रतिशत तक कम हो जाए तभी उसे चार्ज करें क्‍योंकि मिडिल में लैपटॉप चार्ज करने से डिवाइस की होल्‍डिंग पॉवर कम हो जाती है।

लैपटॉप के आसपास का वातावरण ठंडा रखें
लैपटॉप का प्रयोग करते समय उसके आसपास का वातावरण ठंडा रहना चाहिए साथ में लैपटॉप के किनारें दिए गए विंड पैनल खूले रहें ऐसा न हो विंड पैनलों के सामने कोई अवरोध हो, इससे लैपटॉप और ज्‍यादा हीट करेगा। वैसे आजकल के लैपटॉप में एडवांस कूलिंग तकनीक दी जा रही है जिसकी वजह से वे ज्‍यादा हीट नहीं करते। हो सके तो कार में ज्‍यादा देर तक नोटबुक को न रखें जब आप कार में कहीं ट्रैवल कर रहें हो तभी लैपटॉप का प्रयोग करें क्‍योंकि बंद कार मेंअंदर का तापमान काफी अधिक रहता है।

लैपटॉप बैटरी कब बदलें
आजकल ज्‍यादातर इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस में बैटरी दी जा रही है, नई डिवाइसेस में तो बैटरी बैकप से जुड़ी कोई प्रॉब्‍लम नहीं होती मगर समय के साथ्‍-साथ बैटरी की पॉवर कैपेसिटी कम होने लगती है। एक निश्चित समय बाद पूरानी बैटरी को तुरंत बदल दें इससे आपकी डिवाइस सेफ रहेंगी। क्‍योंकि कमजोर बैटरी कभी भी पॉवर कट कर सकती है जो आपके लैपटॉप के लिए नुकसानदायक है।

लैपटॉप चार्जिंग केबल को चेक करें
लैपटॉप को चार्ज करने वाली केबल को कुछ समय बाद चेक करते रहते रहे जैसे 2 या 3 महिने में अगर उसमें कहीं भी जरा सा कट लगा है तो वहां पर अच्‍छी तरह टैपिंग करें वरना लैपटॉप चार्ज करते समय आपके केबल में शार्टसर्किंग हो सकता है।

C

Sf g so she UV

विण्‍डोज का एक बहुत काम का सीक्रेट सॉफ्टवेयर

Computer की दुनिया में सब कुछ सम्‍भव है, लेकिन साथ में ढेर सारी Problems भी हैं, चूकिं  Computer  के क्षेञ बहुत large है, इसकी हजारों Category हैं, इसलिये कोई एक व्‍यक्ति सभी क्षेञों में Expert नहीं हो सकता है अक्‍सरकर कोई Problem आने पर आपको दूसरों से Help की आवश्‍यकता पडती है या किसी PC Guide की जो हमें उस Problem का Stap By Stap Solution बता सके।
अगर अाप खुद की Computer Problems Solving Guide तैयार करना चाहते हैं, और जो Stap By Stap Solution बता सके, तो आपको बहुत मेहतन नहीं करनी होगी। यह बहुत आसान है, Windows 7 में एक बहुत Secret software है, इसका नाम है Problem Steps Recorder तो आइये जानते हैं यह किस प्रकार आपकी मदद कर सकता है -
How To Use Problem Steps Recorder
Windows 7  में Start बटन पर Click कीजिये और Search Box में PSR टाइप कीजिये और Enter कीजिये या Windows + R दबाइये और PSR टाइप कीजिये। इससे Problem Steps Recorder ओपन हो जायेगा।
यह  Software छोटा लेकिन बहुत Powerful है, इसमें तीन बटन हाेते हैं -
1- Start Record 2- Stop Record  और 3- Add Comment
कैसे काम करता है - How it Works
जैसे ही आप Start Record का बटन दबायेगें वैसे ही यह आपके द्वारा किये जा रहे हर काम को Stap by Stap automatically capture करना शुरू कर देगा, आप जहॉ भी माउस  से क्लिक या की-बोर्ड से टाइप  करेगें, आपका हर स्‍टैप एक Screen shot ले लिया जायेगा और एक RAR /Zip File में Save किया जायेगा, Stop Record का बटन दबाते ही RAR/Zip File आपके Desktop पर Save हो जायेगी। इसको कीजिये Extract अौर Extract हुई File को Internet explorer में Open कीजिये। आपकी PC Guide तैयार हो जायेगी। जिसमें आपका हर स्‍टैप Record हो जायेगा। वह भी Screen shot के साथ। अब आपको जिसकी भी मदद करनी हो तो आप उस व्‍यक्ति यह File को ई मेल के माध्‍यम से भेज सकते हो।