search

Monday 29 December 2014

इन 7 स्‍टेप में करिए अपने लैपटॉप की बटनें रिपेयर

लैपटॉप की बटने खराब होना एक आम बात है, कुछ सालों बाद अक्‍सर लैपटॉप में की बटने या तो बाहर निकल आती है या फिर वे काम करना बंद कर देती हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने लैपटॉप की बटने आसानी से सहीं कर सकते हैं।

स्‍टेप 1
सबसे पहले जिस कंपनी का लैपटॉप है उस कंपनी की वेबसाइट से या फिर उस मॉडल के लैपटॉप की बटनें ऑनलाइन या फिर बाजार में खरीद लाइए।

स्‍टेप 2
लैपटॉप बटनों के साथ आपको एक कैप और एक प्‍लास्‍टिक हुक मिलेगा।

स्‍टेप 3
लैपटॉप की मंगाते समय इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके लैपटॉप कीबोर्ड की बटनों में मेटल बटनें या फिर रबर प्‍लेट दी गईं हैं। क्‍योंकि अलग-अलग कीबोर्ड में अलग-अलग बटनें होती हैं। लैपटॉप की बटनें मेटल हुक में लगती है इसलिए इनका साइज अलग-अलग होता है।

स्‍टेप 4
इसके बाद मेटल प्‍लेट में पहले प्‍लास्‍टिक हुक लगाए। हुक लगाते समय उसकी पोजी़शन का ध्‍यान रखें।

स्‍टेप 5
इसके बाद बड़े प्‍लास्‍टिक हुक में छोटे प्‍लास्‍टिक हुक को लगाएं।

स्‍टेप 6
इसके बाद लैपटॉप की मेन की को लेकर उस हुक के ऊपर रखें और धीरे से दवाब डालें आपकी बटन खांचों में फिट हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment