search

Saturday 27 December 2014

लैपटॉप के बारे में कुछ रोचक तथ्‍य

Leptop जिसको हर कोई जानता है, लेकिन क्‍या आप जानते है कि इसका concept किसने तैयार किया, क्‍या जब यह बना था तो क्‍या इसी pattern में था, इसको पहली बार प्रयोग कहॉ किया गया और किसलिये तो अगर नहीं तो आगे पढिये .............................................
Leptop का concept जब तैयार किया गया था तो आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि वह अपने Flip Form में नहीं था यानी आज जिस तरह Screen को मोडकर Leptop को बन्‍द किया जाता है उस रूप में नहीं वह बिलकुल सीधा था। इस बिना Flip वाले Leptop की परिकल्‍पना 1968 में Alan Key द्वारा की गयी। आज के किसी Teblet PC की तरह, लेकिन फिर भी टैबलेट पीसी से पहले Leptop का जन्‍म हुआ हालांकि अब टैबलेट Leptop से ज्‍यादा Popular होता जा रहा है। 1980 से पहले  Leptop में हार्डडिस्‍क नहीं हुआ करती थी। आपको जानकार और भी आश्‍चर्य होगा कि Epson कम्‍पनी ने वर्ष 1982 में Epson HX-20 Leptop बनाया, यह दुनिया का पहला ऐसा Leptop था जिसमें Printer था। लैपटॉप में Touchpad Feature 1982 के बाद जोडा गया, जिसका इस्‍तेमाल आज तक Leptop में माउस की जगह किया जा रहा है, जबकि माउस की परिकल्‍पना 1960 में ही की जा चुकी थी। 1981 में जारी Osborne Leptop का वजन लगभग 10 Kg था जो आज के मुकाबले लगभग 10 गुना ज्‍यादा है।वर्ष 1995 में USB (Universal Serial Bus) को लॉच किया गया, जिसका Leptop में प्रयोग किया गया। वर्ष 1999 के बाद से Leptop में Wi-Fi प्रयोग होना शुरू हुआ।

No comments:

Post a Comment