search

Sunday, 17 May 2015

व्हाट्स एप लाया सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए मटीरिअल डिजाइन अपडेट

Sat, 16 May 2015 01:27 PM (IST)

व्हाट्स एप के लेटेस्ट वर्जन में गूगल प्ले को मात देने के लिए मटीरिअल डिजाइन यूजर इंटरफेस का पुनर्निर्माण किया गया है। गूगल प्ले पर एंड्रायड के लिए व्हाट्स एप का अपडेटिड वर्जन (वर्जन नंबर 2.12.84 पर) यूआइ चेंजेस लाया है, इसमें बिटा एप पर पेश किए जा चुके हैं, जोकि फेसबुक की अपनी कंपनी साइटपर पूरे महीने के लिए उपलब्ध है।

पिछले महीने अप्रैल में, कंपनी की साइट पर रिलीज एप (2.12.38) के बीच में कोई विजुअल बदलाव नहीं किए गए और उनमें से एक अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिन यूजर्स ने अभी तक ‘बिटा’ एप ट्राइ नहीं किया है, उनके लिए अपडेट बहुत सारे डिजाइन चेंजेस के साथ पेश किया गया है।

यद्दपि फंक्शनैलिटी हर चीज के साथ बहुत हद तक वहीं है। इसलिए नये इंटरफेस के साथ कोई भी कंफ्यूज नहीं होने वाला। व्हाट्स एप का पुनर्निमित मटीरिअल डिजाइन इंटरफेस नये आइकन्स, एनिमेशन्स और कलरफ्लिप्ड इमोजी ट्रे लाया है।

अपडेट के बाद, एप का टास्क बार, जोकि टॉप पर बना है,कॉल्स, चैट्स और कॉन्टेक्ट्स बार के साथ एक सिंगल कलर में मर्ज हो जाता है। चैट को खोलते समय, यूजर्स को टेक्स्ट बार के अलावा एक नया राउंड ग्रीन-कलर्ड वॉयस- रिकॉर्डिंग आइकन बना हुआ दिखेगा। चैट बातचीत में अब एक बबल फीचर मिलेगा जैसे- चैट डिजाइन के साथ-साथ बहुत सारे माइनर एनिमेशन चेंजेस।

अटैचमैंट आइकन्स ज्यादा बड़े और बहुत कलरफुल है। जब एक इमेज पर सीधे एप से क्लिक कर रहे है और जब इसे शेयर कर रहे है, तब नए एनिमेशन एड किए गए है। इसके अतिरिक्त, एक बातचीत को ओपन करने और यूजर के नाम पर टैप करने पर, यूजर के व्हाट्स एप

प्रोफाइल की बड़ी इमेज, अन्य डाटा के साथ जैसे- स्टेट्स, मीडिया, ग्रुप्स और अन्य खुल जाती है। ध्यान दें, मार्च के अंत में व्हाट्स एप कॉलिंग को सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए शुरु करने के बाद, कंपनी ने यह फीचर आइओएस यूजर्स के लिए अप्रैल में शुरू कर दिया था और इसके बाद जल्द ही ब्लैकबेरी10 यूजर्स के लिए शुरू करने वाली है।

No comments:

Post a Comment