CGPSC 2015
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ - अदिति आर्य
• आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2015 विजेता - ऑस्ट्रेलिया(पांचवी बार) उपविजेता- न्यूजीलैंड • आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ - मिशेल स्टार्क मैन ऑफ द फायनल मैच: जेम्स फॉल्कनर • सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप के बाद दूसरी बार आईसीसी द्वारा क्रिकेट विश्व कप 2015 का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया था
• 2015 में भारत रत्न से सम्मानित- अटल बिहारी बाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ( अधिक जानकारी यहीं रायगढ़ सहयोग करियर अकादमी क्लब पर ही उपलब्ध)
• इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियन 2015 खिताब जीता- साइना नेहवाल
• वह गणितज्ञ जिसे वर्ष 2015 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया- जॉन एफ नैश जूनिअर और लुइस निरेनबर्ग
• जीएसटी पर राज्यों के वित्तमंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक- केएम मणि
• 'हेप्सविर' नाम से हैपेटाइटिस सी के इलाज हेतु जेनेरिक दवा सोफोसबुविर लांच की- सिप्ला लिमिटेड
• वाणिज्यिक अदालतों की स्थापना करने वाला देश का पहला न्यायालय - दिल्ली उच्च न्यायालय
• वह बहुउद्देशीय और मल्टीमॉडल प्लेटफार्म जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च 2015 को किया- प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन)
• लिकुड पार्टी का वह नेता जिसने इजरायल के आम चुनाव-2015 में जीत हासिल की- बेंजामिन नेतन्याहू
• वह ग्रह जिसकी सतह पर नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के क्योरोसिटी रोवर ने नाइट्रोजन के साक्ष्य प्राप्त किए- मंगल
• सबसे कम उम्र की तीरंदाज - डॉली शिवानी चेरुकुरी
• अंतरराष्ट्रीय पुश्किन सम्मान-2012 हेतु किया गया- दिनकर कुमार (हिंदी कवि)
• फ्रांस का वह सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार जिससे भारतीय कलाकार भारती खेर को सम्मानित किया गया-'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स'
• अखिल शर्मा (भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक) का वह उपन्यास जिसका चयन फोलियो पुरस्कार हेतु किया गया-‘फैमली लाइफ’
• वह भारतीय अमेरिकी लेखक जिसका चयन मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2015 के लिए अंतिम 10 लेखकों में शामिल किया गया- अमिताव घोष
• 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची :- √श्रेष्ठ फीचर फिल्म- कोर्ट (मराठी, हिंदी, गुजराती और अंग्र्रेजी) √श्रेष्ठ हिंदी फिल्म- क्वीन √श्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म- मैरी कॉम √श्रेष्ठ अभिनेत्री- कंगना रनौत (हिंदी फिल्म क्वीन) √श्रेष्ठ अभिनेता- विजय (कन्नड़ फिल्म नानू अवानाला अवालू
• आईटी क़ानून की धारा 66ए सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया
• गुटखा बिक्री गैरजमानती अपराध घोषित - महाराष्ट्र
• दादासाहब फाल्के पुरस्कार 2014- शशि कपूर
• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WMD)-23 मार्च
• 2015 के विश्व जल दिवस का विषय-‘पानी और सतत विकास’
• विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च
• वह जल पुरुष जिसे जल संरक्षण के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु ‘स्टॉकहोम वाटर प्राइज-2015’ हेतु नामित किया गया- राजेंद्र सिंह
•‘लाडली वॉइस ऑफ द सेंचुरी पुरस्कार’- लता मंगेशकर
• ली कुआन यू का निधन- सिंगापुर( प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक सिंगापुर के निर्माता)
•‘ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट2015’विजेता-कर्नाटक • ‘फीफा महिला विश्व कप-2019’ - फ्रांस
• जाट जाति आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट रद्द किया.
• भारतीय रेल के नवाचार परिषद 'कायाकल्प' का गठन- रतन टाटा (अध्यक्ष)
• सोलर इम्पल्स -2 स्विट्जरलैंड का सोलर विमान जो विश्व यात्रा पर है पायलट- बर्टरैण्ड पिकार्ड और आन्द्रे बोशबर्ग ☞ मार्ग - मस्कट (ओमान) से भारत .....दो शहर अहमदाबाद और बनारस ....यहां से मांडले (मयन्मार)
• मार्च 2015 भारत की कुल सौर उर्जा क्षमता - 3002.66 MW 1. Gujarat - 929 mw 2. Rajasthan - 839.5mw 3 MP -353.58mw
• 69 वीं संतोष ट्राफी - विजेता सेना
• 10-14 मार्च प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा - सेशेल्स , मारीशस, श्रीलंका
• मार्च - छ.ग. बजट के लिये raigarh sahyog career academy club देखिये
• आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित- सेनडाई (जापान) 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR)- भारत
• केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 14 मार्च 2015 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को नियुक्त करने की घोषणा की
• ब्रिटेन की पर्यटन एजेंसी ‘विजिट ब्रिटेन’ ने 10 मार्च 2015 को सैफ अली खान को भारत केंद्रित अभियान ‘बॉलीवुड ब्रिटेन’ के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी
• एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया- ‘रामायण
search
Tuesday, 12 May 2015
CGPSC 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment