search

Saturday, 16 May 2015

** महत्वपूर्ण GK के सवाल जवाब **

** महत्वपूर्ण GK के सवाल जवाब **
❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣

1. पिन का पूरा नाम क्या है?
उत्तर:- पोस्टल इंडेक्स नंबर
2. भारत में पिन प्रणाली कब शुरू किया था?
उत्तर:- 1972
भारतीय क्षेत्र के बाहर पहली भारतीय डाक घर कौन सा है?
3.उत्तर :- अंटार्कटिका में दक्षिण गंगोत्री पर डाकघर (1983)
4. भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब शुरू हुई?
उत्तर :-1986
5. किस गवर्नर जनरल ने टेलीग्राफ और डाक प्रणाली को लाया??
उत्तर :- लार्ड डलहौजी
6. भारत में पहली बार जनरल पोस्ट ऑफिस कब खोला गया था?
उत्तर :- 1774 (कोलकाता)
7. भारत की पहली डाक टिकट कौन सा है?
उत्तर:- Sinde Dawk (1852)
8. विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है:
उत्तर :- अक्टूबर 9
9. भारतीय डाक दिवस कब मनाया जाता है:
उत्तर :- अक्टूबर 10
10 दुनिया में सबसे अधिक डाक घर स्थित है?
उत्तर :- Hikkim (हिमाचल प्रदेश)
11. यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना कब की गयी थी?
उत्तर :- 1874
12. किस वर्ष मनी ऑर्डर प्रणाली भारत में आई?
उत्तर :- 1880
13. किस वर्ष डाक जीवन बीमा भारत में शुरू किया गया?
उत्तर :- 1884
14. कहां पोस्टल स्टाफ कॉलेज स्थित है?
उत्तर :- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
15. भारत के संचार के पहले मंत्री कौन थे?
उत्तर :- C.R.K किदवई

महासागर से संबधित कुछ प्रश्न

१. पृथ्वी पर कुल कितने महासागर
है?
- पांच
२. भारत के दक्षिण में कौन-सा
महासागर है
- हिन्द महासागर
३. भारत के दक्षिण पश्चिम में
कौन-सा सागर है?
- अरब सागर
४. डिएगो गार्सिया द्वीप किस
महासागर में है?
- हिंद महासागर
५. विश्व का सबसे बड़ा महासागर
कौन-सा है ?
- प्रशांत महासागर
६. विश्व का सबसे छोटा
महासागर कौन-सा है ?
- आर्कटिक महासागर
७. विश्व के सबसे बड़े द्वीप की
स्थिति कहाँ है ?
- आर्कटिक सागर में
८. प्रशान्त महासागर का
चौराहा किस द्वीप को कहा
जाता है ?
- हवाई द्वीप
९. जावा द्वीप कोनसे महासागर
में स्थित है?
- हिन्द महासागर
१०. विश्व में दूसरे स्थान पर सबसे
बड़ा महासागर कौन-सा है ?
- अटलांटिक महासागर
११. पाँच विशाल महासागरों मे से
चौथा सबसे बड़ा महासागर कोनसा
है?
- अंटार्कटिक महासागर
१२. कौन-सा महासागर उत्तर
दिशा में एशिया महाद्वीप द्वारा
अवरोधित होता है?
- हिंद महासागर
१३. सबसे लवणीय सागर कौन-सा
है ?
- लाल सागर
१४. लाल सागर की खाड़ी कोनसे
महासागर में स्थित है?
- हिन्द महासागर
१५. बरमूडा त्रिकोण किस
महासागर का एक क्षेत्र है?
- उत्तर पश्चिम अटलांटिक
महासागर
१६. भूकंप की दृष्टि से सबसे
खतरनाक सागर कौन-सा है ?
- प्रशांत महासागर
१७. अग्नि वलय की उपस्थिति
कौन-से महासागर में पायी जाती
है ?
- प्रशांत महासागर में
१८. वर्तमान भूमध्यसागर को
किस प्राचीन महासागर का अवशेष
माना जाता है ?
- टेथिस महासागर
१९. विश्व का चौथा सबसे बड़ा
द्वीप मेडागास्कर कोनसे
महासागर में स्थित है?
- हिन्द महासागर
२०. कोनसे महासागर में आइसबर्ग
तेरते रहते है?
- अंटार्कटिक महासागर

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
*************************

1. अनुवांशिकी (Genetics) के संदर्भ में DNA का अर्थ होता है ??
उत्तर :- Deoxyribonucleic Acid

2. मनुष्यो में जो मांस - पेशियों को हड्डी से जोड़ने वाला ऊतक कहलाता है ??
उत्तर :- कंडरा(Tendon)

3. किस वर्ष किसी को भी नोबेल पुरस्कार नहीं दिया गया।
उत्तर :- द्वितीय विश्वयुद्ध के समय, 1940 से 1942

4. संयुक्त राज्यों (United Nation) के महासचिव कौन है????
उत्तर :- बन की-मून (Ban Ki- moon)

5. पृथ्वी के वायुमंडल में ऑक्सीजन का प्रतिशत है ??
उत्तर :- 21 %

6. हरकुण्ड बांध किस नदी पर बना हुआ है ??
उत्तर :- महानदी

7. सुचना के संदर्भ में OCR का अर्थ होता है ??
उत्तर :- प्रकाशिक लक्षण अभिज्ञान (Optical Character Recognition)

8. विश्व की जनसंख्या लगभग कितनी है ??
उत्तर :- 7 अरब

9. स्कलीरोमापी (Sclerometer ) उपयोग करते है ??
उत्तर :- धातु वैज्ञानिक (Metallurgy)

10. पुताई के लिए कौन सा चुना उपयोग किया जाता है ???
उत्तर :- अलीचुना (Quick Lime)

11. कृत्रिम वर्षा के लिए किसका उपयोग किया जाता है।
उत्तर :- सिल्वर क्लोराइड

12. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर किसका लेप किया जाता है।
उत्तर :- जिंक क्लोराइड

13. मतदान के समय मतदाताओं की अंगुलियों पर निशान लगाने वाली स्याही किससे बनाई जाती है।
उत्तर :- सिल्वर नाइट्रेट

14. आयरन ऑक्साइड के साथ ऐलुमिनियम की अभिक्रिया का उपयोग रेल की पटरी एवं मशीनी पुर्जो की दरारों को जोड़ने के लिए किया जाता है, इस अभिक्रिया को कहते हैं।
उत्तर :- थर्मिट अभिक्रिया

15. टंगस्टन का गलनांक कितना होता है।
उत्तर :- 3500 डिग्री सेंटीग्रेड

16. महात्मा गांधी को कितनी बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया।
उत्तर :- पांच बार

17. भारत में भौतिकी विज्ञान के लिए प्रथम नोबेल पुरस्कार किसने प्राप्त किया ??
उत्तर :- सी वि रमन

18. एशिया का सबसे घना बसा द्वीप कौनसा है।
उत्तर :- जावा

19. पंचतंत्र का फारसी भाषा में अनुवाद किसने किया।
उत्तर :- अबुल फजल व मौलाना हुसैन फैज

20. क्. मुगल शासन व्यवस्था में मंत्रिपरिषद् को क्या कहते थे।
उत्तर :- विजारत

अति महत्वपूर्ण - उपकरण (EQUIPMENT) व् उनके उपयोग

अति महत्वपूर्ण - उपकरण (EQUIPMENT) व् उनके उपयोग
***************************************************************************
1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
42) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
43) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
44) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
46) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
47) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक
48) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
49) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
50) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
51) स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।।
52) जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
53) डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
54) डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
55) डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
56) थर्मामीटर → ताप मापन हेतु
57) थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
58) हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
59) हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
60) स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
61) हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
62) हाइग्रोमीटर → वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
63) स्टीरियोस्कोप → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
64) वानडीग्राफ जनरेटर → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
65) वोल्टामीटर → विभवान्तर मापना
66) लैक्टोमीटर → दूध की शुद्धता मापना
67) रिफ़्रैक्टोमीटर → माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
68) रेन गेज → वर्षा की मात्रा का मापन
69) रेडिएटर → वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
70) रेफ्रिजरेटर ;:: विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
71) राडार → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
72) माइक्रोमीटर → अति लघु दूरियां नापना
73) मेगाफोन → ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
74) बैटरी → विद्युत् उर्जा का संग्रहण
75) बैरोमीटर → वायुदाब का मापन

Tuesday, 12 May 2015

CGPSC 2015

CGPSC 2015
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015’ - अदिति आर्य
• आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2015 विजेता - ऑस्ट्रेलिया(पांचवी बार) उपविजेता- न्यूजीलैंड • आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2015 ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ - मिशेल स्टार्क मैन ऑफ द फायनल मैच: जेम्स फॉल्कनर • सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2011 के क्रिकेट विश्व कप के बाद दूसरी बार आईसीसी द्वारा क्रिकेट विश्व कप 2015 का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया था
• 2015 में भारत रत्न से सम्मानित- अटल बिहारी बाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ( अधिक जानकारी यहीं रायगढ़ सहयोग करियर अकादमी क्लब पर ही उपलब्ध)
• इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियन 2015 खिताब जीता- साइना नेहवाल
• वह गणितज्ञ जिसे वर्ष 2015 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया- जॉन एफ नैश जूनिअर और लुइस निरेनबर्ग
• जीएसटी पर राज्‍यों के वित्तमंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का अध्यक- केएम मणि
• 'हेप्सविर' नाम से हैपेटाइटिस सी के इलाज हेतु जेनेरिक दवा सोफोसबुविर लांच की- सिप्ला लिमिटेड
• वाणिज्यिक अदालतों की स्थापना करने वाला देश का पहला न्यायालय - दिल्ली उच्च न्यायालय
• वह बहुउद्देशीय और मल्टीमॉडल प्लेटफार्म जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च 2015 को किया- प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन)
• लिकुड पार्टी का वह नेता जिसने इजरायल के आम चुनाव-2015 में जीत हासिल की- बेंजामिन नेतन्याहू
• वह ग्रह जिसकी सतह पर नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के क्योरोसिटी रोवर ने नाइट्रोजन के साक्ष्य प्राप्त किए- मंगल
• सबसे कम उम्र की तीरंदाज - डॉली शिवानी चेरुकुरी
• अंतरराष्ट्रीय पुश्किन सम्मान-2012 हेतु किया गया- दिनकर कुमार (हिंदी कवि)
• फ्रांस का वह सर्वोच्च सांस्कृतिक पुरस्कार जिससे भारतीय कलाकार भारती खेर को सम्मानित किया गया-'नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स'
• अखिल शर्मा (भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक) का वह उपन्यास जिसका चयन फोलियो पुरस्कार हेतु किया गया-‘फैमली लाइफ’
• वह भारतीय अमेरिकी लेखक जिसका चयन मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2015 के लिए अंतिम 10 लेखकों में शामिल किया गया- अमिताव घोष
• 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची :- √श्रेष्ठ फीचर फिल्म- कोर्ट (मराठी, हिंदी, गुजराती और अंग्र्रेजी) √श्रेष्ठ हिंदी फिल्म- क्वीन √श्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म- मैरी कॉम √श्रेष्ठ अभिनेत्री- कंगना रनौत (हिंदी फिल्म क्वीन) √श्रेष्ठ अभिनेता- विजय (कन्नड़ फिल्म नानू अवानाला अवालू
• आईटी क़ानून की धारा 66ए सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया
• गुटखा बिक्री गैरजमानती अपराध घोषित - महाराष्ट्र
• दादासाहब फाल्के पुरस्कार 2014- शशि कपूर
• विश्व मौसम विज्ञान दिवस (WMD)-23 मार्च
• 2015 के विश्व जल दिवस का विषय-‘पानी और सतत विकास’
• विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च
• वह जल पुरुष जिसे जल संरक्षण के क्षेत्र में भारत में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु ‘स्टॉकहोम वाटर प्राइज-2015’ हेतु नामित किया गया- राजेंद्र सिंह
•‘लाडली वॉइस ऑफ द सेंचुरी पुरस्कार’- लता मंगेशकर
• ली कुआन यू का निधन- सिंगापुर( प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक सिंगापुर के निर्माता)
•‘ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट2015’विजेता-कर्नाटक • ‘फीफा महिला विश्व कप-2019’ - फ्रांस
• जाट जाति आरक्षण सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट रद्द किया.
• भारतीय रेल के नवाचार परिषद 'कायाकल्‍प' का गठन- रतन टाटा (अध्यक्ष)
• सोलर इम्पल्स -2 स्विट्जरलैंड का सोलर विमान जो विश्व यात्रा पर है पायलट- बर्टरैण्ड पिकार्ड और आन्द्रे बोशबर्ग ☞ मार्ग - मस्कट (ओमान) से भारत .....दो शहर अहमदाबाद और बनारस ....यहां से मांडले (मयन्मार)
• मार्च 2015 भारत की कुल सौर उर्जा क्षमता - 3002.66 MW 1. Gujarat - 929 mw 2. Rajasthan - 839.5mw 3 MP -353.58mw
• 69 वीं संतोष ट्राफी - विजेता सेना
• 10-14 मार्च प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा - सेशेल्स , मारीशस, श्रीलंका
• मार्च - छ.ग. बजट के लिये raigarh sahyog career academy club देखिये
• आपदा जोखिम में कमी लाने पर तीसरा संयुक्त राष्ट्र विश्व शिखर सम्मेलन (WCDRR) आयोजित- सेनडाई (जापान) 2016 में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर सातवें एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (AMCDRR)- भारत
• केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 14 मार्च 2015 को पूर्वोत्तर क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर के रूप में मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को नियुक्त करने की घोषणा की
• ब्रिटेन की पर्यटन एजेंसी ‘विजिट ब्रिटेन’ ने 10 मार्च 2015 को सैफ अली खान को भारत केंद्रित अभियान ‘बॉलीवुड ब्रिटेन’ के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी
• एम वीरप्पा मोइली की वह कन्नड़ कविता जिसके लिए उन्हें वर्ष 2014 के सरस्वती सम्मान हेतु चुना गया- ‘रामायण

भारत के प्रारम्भ से लेकर आजतक के सारे राष्ट्रपति के काल क्रमानुसार नाम है

भारत के प्रारम्भ से लेकर आजतक के सारे राष्ट्रपति के
काल
क्रमानुसार नाम है
# trick -- '' राजु की राधा जाकर गीरी फकरुद्दीन
रेड्डी की
जेल मे तब राम शंकर नारायण कि कलम से प्रतिभा
निकली
प्रणव कि ''
राजु-- राजेन्द्र प्रसाद
राधा -- ऍस. राधाक्रिष्न्न
जाकिर -- जाकिर हुसैन
गीरि -- भि भि गीरि
फकरुद्दीन -- फकरुद्दीन अली अहमद
रेड्डी -- निलम संजीवा रेड्डी
जेल -- गिआनी जैल सिंह
राम -- रामकृष्न भेंकटरमन
शंकर -- शंकर दयाल शर्मा
नारायण -- के आर नारायण
कलम -- ऍ पि जे अबदुल कलाम
प्रतिभा -- प्रतिभा पाटिल
प्रणव -- प्रणव मुखर्जी
# नोट -- जस्टिस ऍम हिदायातुल्ला दो बार
भारप्राप्त
राष्ट्रपती थे और बिडी जाट्टी ऍक बार
भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम
(क्रमशः)
Trick – {पुत्र अडा डैड फसा}
पुत्र – पुर्तगाली(1498)
अ – अंग्रेज(1600)
डा – डच(1602)
डैड – डैनिस(1616)
फ – फ्रांसीसी(1664)
सा – स्वीडिश(1731)
क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य
Trick – {राम महान है आप}
रा -राज्स्थान
म -मध्य प्रदेश
महान -महाराष्ट्र
आप -आंध्र प्रदेश
जनसंख्या के अनुसार भारत के बडे राज्य
Trick – {UP ने बिहारी के गाल पर मारा}
UP -उत्तर प्रदेश
बिहारी -बिहार
गाल -बंगाल
मारा -महाराष्ट्र
"बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली
नदियाँ (Trick)"
"MP की गौद में रेखा का कब विलय हुआ"
1. M- महानदी
2. P-पेन्नार "की-silent"
3. गौ-गौदावरी, गंगा "में-silent"
4. रेखा-स्वर्ण रेखा
5. का-कावेरी
6. क-कृष्णा
7. ब-ब्राह्मणी
8. विलय-वेगाई "
हुआ-silent.
"अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ
(Trick)"
"सालू की माँ भानमती सोजा"
1. सा-साबरमती
2. लू-लूनी "की-silent"
3. माँ-माही
4. भा-भारत पुझा या पोन्नानी
5. न-नर्मदा(खम्भात की खाड़ी)
6. म-मांडवी
7. ती-ताप्ती (खम्भात की खाड़ी)
8. सो-सोम
9. जा-जाखम..
G-20 के सदस्य देशो का नाम है ।
# trick -- GURUJI(गुरुजी) SITA(सीता) AB(अब) SSC
FCI ME(में) जाँव करती है ।
G-- Germany
U-- USA
R-- Russia
U-- UK
J-- Japan
I-- India
S-- South Africa
I-- Indonesia
T-- Turkey
A-- Australia
A-- Argentina
B-- Brazil
S-- Saudi Arabia
S-- South Korea
C-- Canada
F-- France
C-- China
I-- Italy
M-- Mexico
E-- European Union
जाँव करती है -- silent words
©कोयला उत्पादक प्रमुख देश.©©
Trick:-- “ C.U.B.”
C— चिन
U— USA
B— भारत
©©अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ B.B.C.”
B— भारत
B— ब्राजील
C— चिन
©©टीन उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ चिनी.I.P.”
चिनी-- चिन
I— इंडोनेशिया
P— पेरु
©©ताँबा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ चिली.U.R.”
चिली--चिली
U—USA
R--रुस
©©लोहा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ C.B.A.”
C--चिन
B--ब्राजील
A--आस्ट्रेलिया
©©चाँदी उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ मैप चिन का ”
मै--मैक्सिको
प--पेरु
चिन--चिन
का--Silent
©©सोना उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “दस आस्ट्रेलिया”
द--दक्षिणी अफ्रीका
स--संयुक्त राज्य अमेरिका
आस्ट्रेलिया--आस्ट्रेलिया
©©कपास उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “C.U. I.P.S.”
C--CHINA
U--USA
I--INDIA
P--PAKISTAN
S--SUDAN
©©गन्ना उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “B.B.C.”
B--भारत
B--ब्राजील
C--क्यूबा
©©कहवा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “B.C.I.”
B--ब्राजील
C--कोलम्बिया
I--आइवरी कोस्ट
©©चावल उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ C.B.I ”
C--चिन
B--भारत
I--इंडोनेशिया
[5/11, 22:00] +91 93018 28618: भारत में फसलों के सबसे बड़े उत्पादक
------------------------------------------
• भारत में धान का सबसे बड़ा उत्पादक --> पश्चिम बंगाल
• भारत में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक--> उत्तर प्रदेश
• भारत में गन्ने की सबसे बड़ा उत्पादक--> उत्तर प्रदेश
• भारत में मूंगफली की सबसे बड़ा उत्पादक--> गुजरात
• भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक--> असम
• भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक--> कर्नाटक
• भारत में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक--> पश्चिम बंगाल
• भारत में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक--> आंध्र प्रदेश
• भारत में केले का सबसे बड़ा उत्पादक--> तमिलनाडु
• भारत में केसर का सबसे बड़ा उत्पादक--> जम्मू एवं कश्मीर
• भारत में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक--> महाराष्ट्र
• भारत में काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक--> केरल
• भारत में कपास का सबसे बड़ा उत्पादक--> गुजरात
• भारत में बांस का सबसे बड़ा उत्पादक--> असम
[5/11, 22:07] +91 94077 77642: संविधान सभा के प्रमुख सदस्य
TRICK - "राधा के श्याम आ-ज गोकुल के सरदार हैं..."
1.राधा → राधाकृषन
2.के. → के.एम.मुंशी
3.श्याम. → श्यामा प्रसाद मुखर्जी
4.आ. → अम्बेडकर
5.ज...... → जवाहर लाल नेहरू
6.गोकुल.→ गोविन्द वल्लभ पंत
7.के......→ के.टी.शाह
8.सरदार.→ सरदार वल्लभ भाई पटेल

<< LATEST IMPORTANT ABBREVIATIONS >>

<< LATEST IMPORTANT ABBREVIATIONS >>
=======================
• KCC – Kisan Credit Card
• KVIC – Khadi and Village Industries Corporation
• KYC – Know your customer
• LAMPS – Large Sized Adivasi Multipurpose societies
• LERMS – Liberalised Exchange Rate Management System
• LIC – Life Insurance Corporation of India
• MCA – Ministry of Company affairs
• MIS – Management Information System
• MICR – Magnetic Ink Character Recognition
• NABARD – National Bank for Agriculture and Rural Development
• NBFC – Non Banking Finance Companies
• NEFT – National Electronic Funds Transfer
• NPA – Non Performing assets
• NRE – Non Resident External account
• NRI – Non Resident Indian
• NSE – National Stock Exchange
• OLTAS – Online tax accounting system
• OMO – Open market operations
• PACS – Primary Agricultural Credit Societies
• PDO – Public Debt Office
• PIN – Personal Identification Number
• QIB – Qualified Institutional Buyers
• RBI – Reserve Bank of India
• RDBMS – Relational Database Management System
• REC – Rural ElectrificationCorporation
• RFC – Resident Foreign Currency
• RIDF – Rural Infrastructure Development Fund
• RRB – Regional Rural Bank
• RTGS – Real Time Gross Settlement
• RWA – Risk Weighted Assets
• SBI – State Bank of India
• SCB – Scheduled Commercial Bank
• SDR – Special Drawing Rights
• SEBI – Securities and Exchange Board of India
• SFMS - Structured Financial Messaging Services
• SHG – Self Help Group
• SIDBI – Small Industries Development Bank of India
• SIDC – State Industrial Development Corporation
• SJSRY –Swarna Jayanthi Shahari Rozgar Yojana
• SLR – Statutory Liquidity Ratio
• SLRS – Scheme for Liberation and Rehabilitation of Scavangers
• SMERA – SME rating agency of India Limited
• SSI – Small Scale Industries
• SME – Small and Medium Industries
• SSSBE – Small Scale Service and Business Enterprises
• UTI – Unit Trust of India
• WPI – Wholesale Price Index
• YTM – Yield to maturity
• LAB – Local Area Banks
• ALM – Asset Liability Management
• ANBC – Adjusted Net Bank Credit
• ASBA – Applications supported Bank accounts
• BOE – Bill of Exchange
• CASA – Current and savings accounts
• CBLO – Collateralised Bank Lending Obligations
• CIBIL – Credit Information Bureau of India Limited
• DPG – Deferred Payment Guarantee
• DPN – Demand Promissory Note
• DRAT – Debt Recovery Appellate tribunal
• DRI – Differential Rate of Interest
• DSCR – Debt Service Coverage Ratio
• EDI – Electronic Data Interchange
• EMI – Equated Monthly Instalments
• EPS – Earnings Per Share
• ESOP – Employee Stock Options
• FEDAI – Foreign Exchange Dealers Association of India
• FFMC – Full Fledged Money Changers
• FOB – Free on Board
• LIBOR – London Inter Bank Operations Rate

Ethical Hacking

General Knowledge About Hacking And Hackers

Hi guys, how are you all? Hope all are fine.

I know most of you guys know about this , after that also I am going to share it only for beginners.

What is hacking?
Most of we think that hacking is a crime but I assure u that “Hacking is not a crime, it’s an art of logic”. Hacking is unauthorized use of computer and network resources. (The term “hacker” originally meant a very gifted programmer. In recent years though, with easier access to multiple systems, it now has negative implications.)

Who is a hacker?
A hacker is someone who likes to tinker with electronics or computer systems. Hackers like to explore and learn how computer systems work, finding ways to make them do what they do better, or do things they weren’t intended to do. The person who is consistently engaging in hacking activities, and has accepted hacking as a lifestyle and philosophy of their choice, is called a hacker.

Types of hackers:

There are three types of hackers.

1.WHITE HAT HACKERS –

These are considered the good guys. White hat hackers don’t use their skills for illegal purposes. They usually become Computer Security experts and help protect people from the Black Hats.

2.BLACK HAT HACKERS –

These are considered the bad guys. Black hat hackers usually use their skills maliciously for personal gain. They are the people that hack banks, steal credit cards, and deface websites.

These two terms came from the old western movies where the good guys wore white hats and the bad guys wore black hats.

3. GREY HAT HACKERS-

A grey hat, in the hacking community, refers to a skilled hacker who sometimes acts illegally, sometimes in good will, and sometimes not. They are a hybrid between white and black hat hackers. They usually do not hack for personal gain or have malicious intentions, but may or may not occasionally commit crimes during the course of their technological exploits.

Hacker Hierarchy:

(i)SCRIPTS KIDDIES –

These are the wannabe hackers. They are looked down upon in the hacker community because they are the people that make hackers look bad. Script kiddies usually have no hacking skills and use the tools developed by other hackers without any knowledge of what’s happening behind the scenes.

(ii)INTERMEDIATE HACKERS –

These people usually know about computers, networks, and have enough programming knowledge to understand relatively what a script might do, but like the script kiddies they use pre-developed well-known exploits (- a piece of code that takes advantage of a bug or vulnerability in a piece of software that allows you to take control of a computer system) to carry out attacks.

(iii)ELITE HACKERS –

These are the skilled hackers. They are the ones that write the many hacker tools and exploits out there. They can break into systems and hide their tracks or make it look like someone else did it. You should strive to eventually reach this level.

(iv)NOOBS-

Those who are just started learning hacking called noobs,Actually they are the beginner.

I hope now you know what is hacking and what are hackers and what they do usually.

Keep visiting us and surely I’ll make you a great hacker from a general computer user.

Monday, 11 May 2015

gk

1- 186 x 186 + 159 x 159 - 2 x 186 x 159 =?
A.329 B.700 C.729 D.848 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  C (729)
Explanation  -  Given Exp.

a2 + b2 - 2ab, where a = 186 and b = 159

= (a - b)2 = (186 - 159)2 = (27)2

= (20 + 7)2 = (20)2 + 7 + 2 x 20 x 7 = 400 + 49 + 280 = 729
2- The number of prime factors of (3 x 5)12 (2 x 7)10 (10)25 is:
A.69 B.84 C.93 D.94 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  D (94)
Explanation  -  (3 x 5)12 x (2 x 7)10 x (10)25 = (3 x 5)12 x (2 x 7)10 x (2 x 5)25
                                                             
                                            = 312 x 512 x 210 x 710 x 225 x 525
                                                             
                                            = 235 x 312 x 537 x 710

Total number of prime factors = (35 + 12 + 37 + 10) = 94
3- If (64)2 - (36)2 = 20z, the value of z is:
A.140 B.142 C.684 D.670 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  A (140)
Explanation  -  20z = (64)2 - (36)2

20z = (64 + 36) (64 - 36)

20z - 100 x 28

z = (100 x 28) / 20

  = 140
4- Which of the following numbers is divisible by 3, 7, 9 and 11?
A.639 B.2079 C.3791 D.37911 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  B (2079)
Explanation  -  (a) 639 is not divisible by 7

(b) 2079 is divisible by 3, 7, 9 and 11

(c) 3791 is not divisible by 3

(d) 37911 is not divisible by 9
5- 39798 + 3798 + 378 =?
A.43576 B.43974 C.43984 D.49532 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  B (43974)
Explanation  -  39798 + 3798 + 378 = 43974
6- A six-digit number is formed by repeating a three-digit number; for example, 256256 or 678678 etc. Any number of this form is always exactly divisible by:
A.7 only B.13 only C.11 only D.1001 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  D (1001)
Explanation  -  256256 = 256 x 1001; 678678 = 678 x 1001, etc.

So, any number of this form is divisible by 1001
7- The unit's digit in the product (3127)173 is:
A.1 B.3 C.7 D.9 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  C (7)
Explanation  -  Unit digit in (3127)173 - Unit digit in (7)173. Now, 74 gives unit digit 1

(7)173 = (74)43 x 71. Thus, (7)173 gives unit digit 7
8- The number of digits of the smallest number, which when multiplied by 7 gives the result consisting entirely of nines, is:
A.3 B.5 C.6 D.8 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  C (6)
Explanation  -    By hit and trial, we find that a number exactly divisible by 7 and consisting entirely of nines is 999999.

  Number of digits in it = 6
9- Which of the following numbers is exactly divisible by 99?
A.114345 B.913464 C.135792 D.3572404 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  A (114345)
Explanation  -  The required number should be divisible by both 9 and 11.

Clearly, 114345 is divisible by both 9 and 11. So, it is divisible by 99
10- On dividing a number by 999, the quotient is 366 and the remainder is 103. The number is:
A.364724 B.365387 C.365737 D.366757 E.None of these
View Answer (-)
Answer & Explanation
Answer  -  C (365737)
Explanation  -  Required number = 999 x 366 + 103 = (1000 - 1) x 366 + 103 = 366000 - 366 + 103
                             
                             = 365737

Wednesday, 6 May 2015

computer

Did you know that every month approximately 5,000 Computer Virus (Virus) are made.

Did you know that by now nearly 17 billion devices (Devices) Internet (Internet) has been used.

Did you know that the world's first hard disk (Hard Disk) was only 5 MB of data stored.

Do you know the computer screen (Computer Screen) all the problems that appear in the (Visual) only three colors (red, green, blue) are made up of.
Did you know that the world's first (The world's first) Computer Monitors (Computer Monitor) in 1980, was first used.

Did you know that the world's first Computer Keyboard (Keyboard) of the invention (Invention) 1968 was.

Did you know that the CD, DVD and Pen Drive Data exchange prior to external floppy disk (floppy disk) was used.

Did you know that the first floppy disk (floppy disk) of the invention (Invention) 1970 was held in which Storj capacity (Store Capacity) was only 75.79 KB.

Did you know that the world is going to be used in most USB pen drive hardware came into being in the year 1999. But the market was launched in the year 2000, when its storage capacity was only 8 MB.