search

Sunday, 11 January 2015

अ‍ब इन्‍टरनेट बिना भी प्रयोग कीजिये अपनी मनपसंद बेबसाइट

अपनी Favorites websites से जुडे रहने के लिये लोग बहुत तरह के उपाय करते हैं, कोई उस साइट को Subscribe करा लेता है, तो कोई उसका URL Bookmark करा लेता है, और आजकल को Social Networking site के माध्‍यम से भी किसी भी Site का Updatesपाया जा सकता है। इन सभी माध्‍यम से Site कोUse करने के लिये या जुडने के लिये आपकोInternet की आवश्‍यकता पडेगी। लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप WithoutInternet Connection के भी अपनी Site कोUse कर पायेगें। वह तरीका है पूरी की पूरी साइट को ही अपने Computer में Download करके उसे कही भी Without InternetConnection के प्रयोग करना। अब आपSurfOffline 2.1 से अपनी किसी भी Favorites websites का Offline वर्जन तैयार कर अपने कम्‍प्‍यूटर में सुरक्षित रख सकते हैं। 

SurfOffline 2.1 केवल २ एम0बी0 का छोटा सा software है, जिसको आपsurfoffline.com से Download कर सकते हैं। इस software की और भी कई Specialty है, 

1- यह चित्र, वीडियो और ऑडियो सहित पूरी साइट को डाउनलोड करता है। 

2- आप किसी भी साइट को डाउनलोड कर सी0डी0 या डी0वी0डी0 में राइट कर सकते हो। 

3- यह पासवर्ड सुरक्षित पेजो और बेवसाइटों को भी डाउनलोड करता है। 

No comments:

Post a Comment