search

Wednesday, 14 January 2015

इन तरीकों से जानिए, किसने विजिट किया आपका फेसबुक प्रोफाइल

आपका फेसबुक प्रोफाइल क्या उतना ही सिक्योर है, जितना आप सोचते हैं। कहीं आपके फेसबुक फ्रेंड्स के अलावा कोई और आपके प्रोफाइल पर नजरें गड़ाएं तो नहीं बैठा। आपके फेसबुक फ्रेंड्स तो आपके प्रोफाइल की अपडेट्स देख ही सकते हैं, लेकिन आपकी फ्रेंड लिस्ट में ना होने पर भी कुछ लोग हैं जो आपकी आपका प्रोफाइल विजिट करते हैं। आपकी प्रोफाइल में हुई छोटी से छोटी एक्टिविटी की खबर रखते हैं जो आपने पब्लिक कर रखी है। आप इन विजिटर्स का पता नहीं लगा पाते हैं। लेकिन जनाब, अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाएं हैं ऎसे कुछ तरीके जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कौन आपका प्रोफाइल विजिट करता है। आगे की स्लाइड में देखिए क्या हैं ये तरीके
इन तरीकों से जानिए, किसने विजिट किया आपका फेसबुक प्रोफाइल
आप किसी भी वेब ब्राउजर या एंड्रॉयड फोन से अपने फेसबुक विजिटर्स का पता लगा सकते हैं। पहला तरीका "फायरफॉक्स ब्राउजर" के यूजर्स के लिए है। इसके लिए आपको फायरफॉक्स ब्राउजर से फेसबुक अकाउंट लॉग इन करना होगा। स्टेप्स- 1. पहले "फायरफॉक्स ब्राउजर" से "आईफेमबुक" पर जाइए। 2. इसके बाद इसे "एड टू फायरफॉक्स" कर दीजिए। अब आप आसानी से अपने फेसबुक प्रोफाइल के विजिटर्स देख सकते हैं। 3. ध्यान रहें, आप ऎसा तभी कर पाएंगे जब आपके दोस्त भी "आईफेमबुक" इस्तेमाल करें। आगे की स्लाइड में देखिए अन्य 
अगर आप "गूगल क्रॉम" से वेब ब्राउजिंग करते हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट है। "प्रोफाइल विजिटर्स फॉर फेसबुक" एक गूगल क्रॉम एक्सटेंशन है, जो आपको यह बताता है कि फेसबुक पर कौन आप पर नजर रखें हुए है। लेकिन यह केवल "गूगल क्रॉम" यूजर्स के लिए ही है, इसलिए आप केवल उन्हीं विजिटर्स को ट्रैक कर सकते हैं जिसने यह एक्सटेंशन इंस्टॉल कर रखा है। इस्तेमाल करने के स्टेप्स- 1. अपने "गूगल क्रॉम" ब्राउजर से "प्रोफाइल विजिटर्स फॉर फेसबुक" डाउनलोड करें। 2. अब अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करें। आपको राइट साइड में ऊपर की तरह "होम" के पास "विजिटर्स" लिखा दिखाई देगा। 3. इस पर क्लिक करें, जिससे एक पॉपअप शो होगा। यह आपको बताएगा किस वक्त आपके प्रोफाइल को किसने विजिट किया। आगे की स्लाइड में देखिए अन्य तरीके
 
एप- "हू व्यूड माई प्रोफाइल" नाम की एप से आप अपने फेसबुक विजिटर्स का पता लगा सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। आप फेसबुक पर जो भी एक्टिविटी करते हैं जैसे- कोई पोस्ट लाइक करना, मैसेज करना आदि, वह एक कोड के रूप में सेव हो जाती है। इस एप को डाउनलोड करने से ये कोड एक लिस्ट के रूप में दिखाई देंगे। जब-जब आपके प्रोफाइल में नई एक्टिविटी होगी, यह लिस्ट चेंज होती जाएगी। इस लिस्ट में उन सब के बारे में जानकारी होगी जिनके साथ आपने इंटरेक्ट किया है। इनमें से आप उस शख्स को आसानी से ढूंढ सकते हैं, जिससे आपका कोई इंटरेक्शन नहीं है। इससे आपको पता चल जाएगा कि इंटरेक्ट नहीं करने वाला शख्स विजिटर है। आगे की स्लाइड में देखिए क्यों जरूरी है विजिटर्स की जानकारी 
अब आप चाहे "फायरफॉक्स" या "गूगल क्रॉम" से फेसबुक एक्सेस करें या अपने एंड्रॉयड फोन से, ये तरीके अपनाकर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल विजिटर्स का पता लगा सकते हैं। इससे आपको पता चल जाएगा कि कौन है जो आप में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहा है। आपको पता होना चाहिए कि आपके फेसबुक प्रोफाइल पर किसकी नजरें हैं, खासकर महिलाओं के लिए तो यह जानकारी बेहद जरूरी है। इससे आप उन लोगों के बारे में पता लगा सकते हैं, जो ऑनलाइन आप पर नजरें गड़ाएं बैठा है।

No comments:

Post a Comment